नई दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन में हिन्दी पत्रकारिता का कोर्स कर रहे विकास ज़ुत्शी जी ने मेल भेजी और चिट्ठाकारी में महिलाओं की भूमिका से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जानने चाहे। मैंने सोचा कि इन सवालों के जवाबों के लिए आप सुधि ब्लॉगर साथियों की मदद ली जाए। आशीष सर, आपसे कुछ सवाल पूछने थे,
1 ) पहली महिला ब्लॉग पोस्ट / ब्लॉगर होने की सूचना क्या आप मुझे बता सकते हैं ?
2 ) ब्लॉगिंग के क्षेत्र में महिलाओं कि क्या स्थिति है ?
3 ) महिला ब्लॉगर इस समय किस क्षेत्र पर अधिक लिख रहीं हैं ?
4 ) कुछ प्रमुख महिला ब्लोगेर्स / ब्लॉग्स के बारे में भी सूचना देने की कृपा करें
इसके साथ अगर आप कोई और सूचना इस विषय पर दे सकें तो आभार होगा,
जवाब का इंतज़ार है
आपकी ओर से दी जानी वाली बहुमूल्य जानकारी का विकास जी को इंतजार है।
हैपी ब्लॉगिंग
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
पिछली पोस्ट के हमसफरः Richa जी, Dr. Amar Jyoti जी, महफूज़ अली जी, मनोज कुमार जी, hiral जी, रावेंद्रकुमार रवि जी, Kulwant Happy जी, Ratan Singh Shekhawat जी, प्रकाश पाखी जी, पं.डी.के.शर्मा"वत्स" जी, हिमांशु जी, Udan Tashtari जी, िकरण राजपुरोिहत िनितला जी, ताऊ रामपुरिया जी, काजल कुमार Kajal Kumar जी, नरेश सिह राठौङ जी, अरुण साथी जी, Etips-Blog, Priya जी, vinay जी, Devendra जी, मीत जी, Ramgopal Vishwakarma जी, काशिफ़ आरिफ़ जी और Mishra Pankaj जी
Hello, my name is Kaushal. I'm a 21 year old self-employed Tech Guru from Jaipur.
No comments:
Post a Comment