
Blogger is currently unavailable.
Blogger is unavailable right now. We apologize for this interruption in service
36 घंटे से भी ज़्यादा समय तक बंद रहने के बाद आख़िरकार ब्लॉगर इंजीनियरों ने इसे दुरुस्त कर दिया है। अब आप इसके जरिए पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं और कमेंट्स भी कर सकते हैं।
शायद 'फ्राइडे द थर्टीन के अपशकुन ने ब्लॉगर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस परेशानी की वजह क्या रही, यह ब्लॉगर ने स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन यह संकेत ज़रूर दिए हैं कि इस दरम्यान अगर कोई पोस्ट या कमेंट डिलीट हुआ है तो ब्लॉगर उसे वापस ले आएगा। इस दौरान दर्जनों साथियों ने मुझे मेल व दूसरे संदेशों से बताया कि इस असुविधा की वजह से वे कितने परेशान हो रहे हैं।
दरअसल ब्लॉगर को पीएसटी समय के अनुसार 11 मई को रात दस बजे (भारतीय समयानुसार 12 मई को सुबह साढ़े दस बजे) कुछ मेंटेनेंस करना था। यह मेंटेनेंस करीब एक घंटे तक चलने वाला था, लेकिन शायद इस दौरान कुछ गड़बड़ हुई और ब्लॉगर की सेवाएं 36 घंटे से ज़्यादा समय के लिए बाधित रही। इस दौरान ब्लॉगर अपने ट्विटर अकाउंट, फोरम और स्टेटस ब्लॉग की सहायता से राहत की खबरें देता रहा।
ब्लॉगर ने बताया कि अगर आपने पीएसटी समय के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजकर 37 मिनट (भारतीय समयानुसार बुधवार रात 8 बजकर 07 मिनट) के बाद कोई भी पोस्ट या कमेंट किया है, तो हो सकता है कि वे नज़र नहीं आ रहे हों। ब्लॉगर के पास उन सभी का बैकअप है और कोशिश होगी कि उन्हें बहाल किया जाए।
हालांकि ब्लॉगर ने अपनी आधिकारिक पोस्ट में कहा है कि यह 20.5 घंटे के लिए बंद रहा।
ज़्यादा जानकारी स्टेटस ब्लॉग, ट्विटर अकाउंट, फोरम या ब्लॉगर बज से मिल सकती है।
अब उम्मीद करते हैं कि ब्लॉगर को किसी की नज़र नहीं लगेगी और ठीक-ठाक काम करता रहेगा।
हैपी ब्लॉगिंग
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए!!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
No comments:
Post a Comment