चिन्ह के बारे में :-
दोस्तों भारत की राष्ट्रीय मुद्रा ₹ भारतीय रुपया का चिन्ह है इसके आने से पहले रूपये को हिंदी में दर्शाने के लिए रु और अंग्रेजी में दर्शाने के लिए Rs. का प्रयोग करते थे लेकिन जब से ये चिन्ह आया है तब से हिंदी और अंग्रेजी में दर्शाने के लिए इसी का प्रयोग करते है। 14 जुलाई, 2010 को इसे चुन लिया गया जिसे आईआईटी, गुवाहाटी के प्रोफेसर डी. उदय कुमार ने डिज़ाइन किया है। इसके बारे में आधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे ।इसे कैसे टाइप करे ?
दोस्तों अब जैसा की हम जानते है की हिंदी और इंग्लिश में दर्शाने के लिए एक ही चिन्ह का प्रयोग किया जाता है तो सवाल ये उठता है की लिखे कैसे क्योकि जब बात हिंदी और इंग्लिश में लिखे ने की थी तो ये बड़ा ही आसन था लेकिन इसका symbol एसा है की इसे टाइप ही नहीं कर सकते तो अब क्या करे क्योकि हो सकता है की आपको भी इसकी जरुरत पड़ जाये तो आईये सीख लेते है...इस टाइप करने का बड़ा ही आसन सा तरीका है की आपको जहा भी टाइप करना है वह अपना mouse ले जाये और अपने keyboard पर Ctrl + Alt + 4 को press करे जैसा की निचे दिखाया गया है।
![]() |
| Ctrl + Alt + 4 = ₹ |
Thanks!
R. Chauhan

Hello, my name is Kaushal. I'm a 21 year old self-employed Tech Guru from Jaipur.
No comments:
Post a Comment