Facebook BFF क्या है..? जानें पूरा सच - Tech Dost Hindi

Tech Dost Hindi

Internet Ki Jankari, Hindi Me Help, Blogging Guide,Online Paise Kaise Kamaye ,Create Account Social Network, Google Adsense, Online Make Money,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, March 26, 2018

Facebook BFF क्या है..? जानें पूरा सच

दोस्तो कई दिनों से आप फेसबुक में एक msg देख रहे होंगे जिसमे ये बताया जा रहा है कि आपका फेसबुक एकाउंट खतरे में है चेक करने के लिए Comment box में BFF लिखें अगर BFF GREEN COLOR में हो जाता है तो आपका ACCOUNT सेफ अगर नही होता है तो आपका एकाउंट सेफ नही है।




अब ये तो पता नही है कि ये पोस्ट किसने वायरल की है लेकिन मैं आपको बता दूं कि ऐसा कुछ भी नही है। दोस्तो आज की पोस्ट में मैं आपको facebook bff की पूरी जानकारी दूँगा इसका सच बताऊंगा की आखिर में इसका क्या मतलब होता है। वैसे कुछ।लोगो को तो इसका।मतलब पता होगा अगर आपको नही पता है तो पोस्ट को पढ़ते रहिये

जब से ब्रिटिश की कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक का डेटा लीक करने का मामला आया है ठीक उसी वक़्त से ऐसी झूंठी अफवाओं भरे msg फेसबुक में शेयर होने लगे है
सोशल मीडिया में ये कोई पहला ऐसा msg नही है बल्कि और भी बहुत सी झूठी अफ़वाहों के msg रोज इधर उधर शेयर किए जाते है। लोग झूठ।msg को सच।मानकर likes के चक्कर मे यहां वहां शेयर करने लगते हौ

Facebook BFF क्या है..? जानें पूरा सच

दोस्तो BFF का मतलब है BEST FRIEND FOREVER. ये फेसबुक की ही एक सेवा है जब आप अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए COMMENT बॉक्स में BFF TYPE करते है तब ये TEXT GREEN कलर का हो जाता है । अगर FLASH ब्राउज़र में ओपन करते है तो वहां पर आपको कुछ और एनीमेशन भी देखने को मिलती है। ये केवल फेसबुक की एक सेवा है ना कि ACCOUNT को SAFE या UNSAFE चेक करने का तरीका।

फेसबुक में और भी ऐसे शब्द है जिसे कमेंट बॉक्स में टाइप करने पर उनका कलर चेंज हो जाता है




दोस्तो अब आप समझ चुके होंगे कि ये केवल एक अफवाय थी आप इन सब के चक्कर मे न पड़े


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages