Volume Button को फ़ोन का पासवर्ड कैसे बनाएं - Tech Dost Hindi

Tech Dost Hindi

Internet Ki Jankari, Hindi Me Help, Blogging Guide,Online Paise Kaise Kamaye ,Create Account Social Network, Google Adsense, Online Make Money,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, April 15, 2018

Volume Button को फ़ोन का पासवर्ड कैसे बनाएं





allhelpinhindi.com में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है.
आज हम आपके लिए एक और नयी ट्रिक लेकर आये है. जिसमे आप सीखेगे की अपने मोबाइल फ़ोन के वॉल्यूम बटन को अपने फ़ोन का पासवर्ड बना सकते है. तो दोस्तों इसको सीख लेते है.


आज कल बहुत ही कम लोग होगे जो smartphone का उपयोग न करते हो. और जो भी smartphone का use नहीं करता है उन्ह्मे हम सभी पिछड़े लोग समझते है. आज कल हम smartphone के जरिये चुटकियों में कोई भी काम कर सकते है वो भी बहुत ही कम समय में. लेकिन इसी स्मार्टनेस के चलते हमें अपने फ़ोन को secure करना भी बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया है.

क्योंकि अब हमारा personal डेटा भी smartphone में सेव रहता है और हम नहीं चाहते है की इसे कोई और देखे ऐसे में हम कई तरह के securety features को इस्तेमाल करते है.
क्या आपने कभी सोचा है की हमारी फ़ोन की वॉल्यूम बटन आपके फ़ोन का पासवर्ड बन सकती है. शायद नहीं



ऐसा आपने कभी भी नहीं सोचा होगा. लेकिन ये smartphone में संभव है आप बड़ी ही सरलता से इसे इस्तेमाल कर सकते है 


Volume Button को फ़ोन का पासवर्ड कैसे बनाएं


मित्रों ये तरीका बहुत ही ज्यादा सुरक्षित और सरल है. अब आपको phone password, swipe lock, pattern lock इन सभी में से किसी भी चीज की जरुरत नहीं पड़ने वाली है बस आप अपने फ़ोन की वॉल्यूम बटन को ही पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते है 


  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा और आपको Oops App Lock को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा 

2. अब app को ओपन करें और setup password पर टैप करें 

3. अब volume buttons को आपको पासवर्ड के रूप में सेट करना है.
इसके लिए आप जितने बार वॉल्यूम बटन को दबाकर ओपन करना चाहते है use सेलेक्ट करें

4. अब आपका बनाया हुआ password सफलतापूर्वक सेव हो चूका है अब आपको एक नोटपैड दिखाई देगा जिसमे आपको फिर से अपने पासवर्ड को दोहराना है 

5. बस आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी app को lock कर सकते है 


तो दोस्तों अब आप समझ चुके होगे की वॉल्यूम बटन को कैसे पासवर्ड बनाते है 





पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूलें 
विडियो के माध्यम से समझने के लिए हमारे all help in hindi youtube चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages