जी हाँ सही सुना। Hindi4Tech ब्लॉग आज २ वर्ष पूरे कर चूका है . ..वर्ष २०११ में दिनांक ११ मई को Hindi4Tech ब्लॉग की शुरुआत ब्लॉगर ब्लॉग , और तकनीक चेत्र से जुडे कुछ छोटे और आवश्यक पहलुओं को आप सभी के सामने रखने हेतु किया था …। कोशिश हमेशा यही रही की ब्लॉग पर हमेशा नयी जानकारियों के साथ आपके सामने कुछ नया रख सकू ... और शायद अपनी इस कोशिश में काफी हद तक कामयाब भी हुआ हूँ... 2 वर्ष के लम्बे समय अन्तराल में ब्लॉग पर मात्र 39 पोस्ट ही लिख पाया ,, इसके पीछे कभी मेरे व्यक्तिगत कारण और कभी कुछ और ..???? चाहते हुए भी इस हेतु समय नहीं निकाल पाया। ब्लॉग और ब्लॉग पर प्रकाशित लेख महज़ एक कोशिश थी अपने तकनीकी ज्ञान को आप तक पहुचाने की एक कोशिश थी उन सभी जानकारियों को ब्लॉग पर रखने की जो पिछले 4 वर्षो में मैने सिखा ...... और इस छोटी सी कोशिश को आप सभी ने सराहा इसके लिए में सदेव आपका आभारी रहूँगा कोशिश करूँगा कम समय अन्तराल में आपके सामने कुछ नया ला सकू..:) में ब्लॉग के सभी पाठको , प्रशंशको के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ ....और आशा करता हूँ कि आपका प्यार, स्नेह और विश्वास मुझ पर और Hindi4Tech ब्लॉग पर इसी तरह बना रहेगा ... :)
समय अभाव के चलते इस पोस्ट को आज पुरे १ माह देरी से अभी सभी की बीच पंहुचा पा रहा हूँ .... खेर जो भी है ??? देर आये दुरुस्त आये ....

Hello, my name is Kaushal. I'm a 21 year old self-employed Tech Guru from Jaipur.
No comments:
Post a Comment