सभी दोस्तों को होली की रंग बिरंगी शुभकामनाएं। पिछले लम्बे समय से मैं हिन्दी ब्लाॅग टिप्स से दूर रहा। इस दौरान तकनीक जगत में बहुत कुछ बदला। सोशल मीडिया नए और सशक्त रूप में सामने आया। तकनीक ने अपने पांव और पसारे और हर आदमी तक अपनी पहुंच बनाई। हिन्दी ब्लाॅग टिप्स पर मैं पाठकों के लगातार सम्पर्क में रहा। उनकी तकनीकी समस्याएं अब ब्लाॅगर से आगे बढ़ कर फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप व अन्य एंड्राइड और आईफ़ोन एप्लीकेशंस तक पहुंच चुकी हैं। यही वजह है कि पहले जहां यह ब्लाॅग सिर्फ ब्लाॅगर की समस्याओं तक सीमित था, वहीं अब इसका विस्तार कर इसे विविध तकनीकी समस्याओं का सरल और आसान मंच बनाया जा रहा है।
उम्मीद करता हूं कि मुझे आप सभी साथियों का प्यार पूर्ववत मिलता रहेगा। आपके समर्थन का आकांक्षी हूं।
हैपी ब्लाॅगिंग।
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए!!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
Hello, my name is Kaushal. I'm a 21 year old self-employed Tech Guru from Jaipur.
No comments:
Post a Comment