जी हाँ , सही सुना , वैसे तो हिंदी ब्लॉग्स के लिए ब्लॉग जगत में सेकड़ो की संख्या में ब्लॉग संकलक मौजूद है , और इसी कड़ी में आज आपके सामने एक नया ब्लॉग संकलक। पिछले ४ वर्षो के भीतर हिंदी ब्लॉग जगत में कई ब्लॉग संकलक अनवरत एक के बाद आते गए इनमे कुछ सफल हुए और कुछ अन्य कारणों से कुछ ही समय में अलविदा कह गए , अपनीवाणी, चिट्ठाजगत ऐसे ही कुछ ब्लॉग संकलकों का जिवंत उदाहरण है , खेर जो भी है फ़िलहाल तो आप सभी को इस नए ब्लॉग संकलक से रूबरू कराना था , आशा करता हूँ , इस प्रयास को आप सराहेंगे , इस नए ब्लॉग संकलक के बारे में बताना चाहूंगा की अन्य ब्लॉग डायरेक्टरी की तरह यहाँ भी आपको ब्लॉग पंजीकरण के कुछ आसान प्रक्रिया से गुजरना होगा , और कुछ ही मिनटों में आपका ब्लॉग , ब्लॉग संकलक पर सक्रिय होगा।
हमारे इस नए ब्लॉग संकलक के बारे में अपने विचार , परेशानी , राय को अवश्य शेयर करे :-)
Hello, my name is Kaushal. I'm a 21 year old self-employed Tech Guru from Jaipur.
No comments:
Post a Comment