ATM मशीन में चूहों ने कुतर दिए 12 लाख रुपये के नोट - Tech Dost Hindi

Tech Dost Hindi

Internet Ki Jankari, Hindi Me Help, Blogging Guide,Online Paise Kaise Kamaye ,Create Account Social Network, Google Adsense, Online Make Money,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 18, 2018

ATM मशीन में चूहों ने कुतर दिए 12 लाख रुपये के नोट





बात है असम के तिनसुकिया की. तिनसुकिया में लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम की. एटीएम में करीब 12 लाख रुपये के नोट को चूहों ने कुतर कर उन्हें कागज की रद्दी बना दिया. 
आपको सुनने में भी बड़ा अचम्भा लग रहा होगा. क्युकी एटीएम में नगदी कोई 10 - 20 हजार की नहीं थी बल्कि 12 लाख रुपये को चूहों ने बर्बाद कर दिया 

ये मामला तब सामने आये जब इसकी फोटोज किसी ने social media में अपलोड कर दी. जैसे ही इसकी images सोशल मीडिया में आई है वैसे ही ये खबर वायरल हो गयी असम के तिनसुकिया में ये एटीएम काफी दिनों से बंद चल रहा था. एटीएम बंद होने की वजह मशीन में खराबी बताई जा रही है. जब कुछ दिन बाद मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनिअर आया और जैसे ही उसने मशीन को खोला और देखा तो उसके होश उड़ गये 


उन्होंने देखा की चूहों ने 500 और 2000 रुपये के नोट को कुतर कर नष्ट कर दिया. इसके बाद उन्होंने ने sbi ब्रांच के कर्मचारी को इसकी सुचना दी 



घटना की जांच करने के लिए FIR भी दर्ज हुई है 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages