ATM Card को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करें केवल 5 मिनट में - Tech Dost Hindi

Papermag-smooth

Internet Ki Jankari, Hindi Me Help, Blogging Guide,Online Paise Kaise Kamaye ,Create Account Social Network, Google Adsense, Online Make Money,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Sunday, June 17, 2018

demo-image

ATM Card को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करें केवल 5 मिनट में

Responsive Ads Here
दोस्तो आजकल ATM CARD का उपयोग सभी लोग करते है। सभी खाताधारक के पास atm कार्ड है ये इसलिए है क्योंकि जैसे ही अपना account open करते है तो बिना apply किये ही हमारा atm कार्ड बनकर हमारे घर पहुच जाता है Atm कार्ड तो सभी के पास है लेकिन इसे कैसे manage करे इसकी जानकारी अभी तक सभी को नही है।
ज्यादातर ग्रामीण लोगो को इसकी बहुत ही कम जानकारी है इसी का लोग फायदा उठाकर लोग Atm फ्रॉड भी कर रहे है।
दोस्तो आज की पोस्ट में मैं आपको atm card को ब्लॉक और अनब्लॉक करने के बारे में बताने वाला हूँ
20180618_093058

जब हमारा atm card खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो हमे क्या करना चाहिये। आज की पोस्ट इसी topic पर है कि अगर ऐसी condition आ जाती है तो किस तरीके से अपने atm कार्ड को safe कर सकते है 
अगर आपका कार्ड कही खो जाता है या फिर कोई चोरी कर लेता है तो ऐसी परिस्थिति में हमे सबसे पहले अपने atm card को ब्लॉक करना चाहिए। क्योंकि चोरी होने से आपके atm का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है और आपके साथ एक बड़ा धोखा हो सकता है। इसलिए सबसे पहले आपको ये बात याद रखनी है कि अगर आपका कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आपको अपना कार्ड ब्लॉक करना है

ATM Card ब्लॉक कैसे करें

दोस्तो मैं आपको SBI DEBIT CARD को ब्लॉक करने के बारे में बता रहा हूँ। जब भी आपको बैंक से ATM कार्ड मिलता है तो आपको कार्ड नम्बर को अपनी पर्सनल डायरी में नोट करना है। या फिर आप ऐसी जगह कार्ड no को नोट करिये जहाँ आपके अलावा कोई और न पहुँच सके । क्योंकि कार्ड नम्बर से ही आप atm को ब्लॉक कर सकते है।
कार्ड no कैसा होता है इसके लिए आप नीचे की image को देख सकते है।
20180618_092637

Atm कार्ड को आप कई तरीकों से ब्लॉक कर सकते है। Sbi Netbanking, SBI Anywhere App की मदद से आप कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।



अगर आप इन सेवाओं का उपयोग नही करते है तो आप SBI के TOLLFREE नम्बर में बात करके अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते है

Tollfree Number - 1800–11–22–11 or 1800–425–3800

Note- अगर आपने इस तरीके से कार्ड को ब्लॉक किया है तो आप अब कार्ड को अनब्लॉक नही कर सकते है इसके लिए आपको फिर से नए कार्ड के लिए sbi ब्रांच में apply करना होगा




Atm Card अनब्लॉक कैसे करें

कई बार ऐसा होता है कि हम atm में गलत pin enter कर देते है। बार बार गलत पिन enter करने की वजह से हमारा एटीएम कार्ड block हो जाता है तो ऐसी condition में कार्ड को कैसे unblock करते है तो आइए जानते है

गलत पिन डालने की वजह से जब atm block होता है तो ये blocking अस्थाई होती है यानी कि 24 घण्टे बाद ये automatically अनब्लॉक हो जाता है। अगर 24 घण्टे में ये अनब्लॉक नही होता है तो आप sbi के grahak sewa nmber में बात कर सकते है और कार्ड अनब्लॉक करा सकते है








No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages