Affiliated Marketing क्या है ? एफिलिएटेड मार्केटिंग से अधिक कमाई कैसे करें - Tech Dost Hindi

Tech Dost Hindi

Internet Ki Jankari, Hindi Me Help, Blogging Guide,Online Paise Kaise Kamaye ,Create Account Social Network, Google Adsense, Online Make Money,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 10, 2018

Affiliated Marketing क्या है ? एफिलिएटेड मार्केटिंग से अधिक कमाई कैसे करें

आज कल की दुनिया में हर कोई पैसे कमाना चाहता है. पैसा कमाना आजकल बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है. पैसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत तो है hard work करने के साथ साथ आपको smart work करने की भी अत्यधिक जरुरत है तभी आप अच्छे खासे पैसे कमा पायेंगे. दोस्तों आज के लेख में मै आपको एफिलिएटेड मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहा हूँ की एफिलिएटेड मार्केटिंग क्या है और इससे ज्यादा पैसे कैसे कमाए जा सकते है. उम्मीद करता हूँ ये लेख आपको जरुर पसंद आएगा.

शायद बहुत से लोग इसके बारे में जानकारी रखते होगे की एफिलिएटेड मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है. जिन लोगो को भी इनकी थोड़ी बहुत भी जानकारी है वो इसके जरिये महीने में अच्छी खासी कमाई भी कर रहे  है. अगर आपको अभी तक इसके बारे में कुछ भी पता नही है तो आज के हमारे लेख को सही से और पूरा पढियेगा इस लेख में आपको एफिलिएटेड मार्केटिंग की पूरी जानकारी मिलने वाली है 






Affiliated Marketing क्या है...?


दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताते है की एफिलिएटेड मार्केटिंग क्या होती है दोस्तों आज कल मार्किट में बहुत सी popular e-commerce websites available है आप in websites के जरिये ही पैसे कमा पायेगें 
एफिलिएटेड मार्केटिंग में आपको  e-commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को दुसरो को खरीदवाने होगे. अगर आपके जरिये कोई भी व्यकित प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन आपको भी मिलेगा यही हमारी एफिलिएटेड मार्केटिंग की कमाई होती है इसके आपके पास एक अच्छा ट्रैफिक वाला ब्लॉग होना भी आवश्यक है तभी आप ज्यादा पैसे कमा पायेगे. अगर आपके पास ब्लॉग नहीं है तो आपको निराश होने की कोई जरुरत नहीं है आप सोशल मीडिया का भी उपयोग करके पैसे कम सकते है 




Affiliated Marketing  से अधिक कमाई कैसे करें 



दोस्तों Blog से पैसे कमाना सभी bloggers का सपना होता है दोस्तों affiliated marketing से पैसा कमाना google adsense जितना सरल नहीं है की की बस अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग में कोड लगा लिए और पैसे कमाने लगे. दोस्तों affiliated marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है तभी आप affiliated marketing से अच्छे खासे पैसे कमा पायेंगे 



अपने ब्लॉग/वेबसाइट से Related Affiliated Programs को Search करें


दोस्तों आज कल इन्टरनेट पर हर तरह से ब्लॉग available है. आपका ब्लॉग जिस category का है उसी category के एफिलिएटेड प्रोग्राम्स को आपको सर्च करना है. अगर आपका ब्लॉग technology/gadgets पर है तो आप अपने वेबसाइट के हिसाब से कोई भी gadgets वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को सेट कर सकते है. क्युकी विजिटर अगर आपके content से सम्बंधित प्रोडक्ट्स को देखेगा तो अवश्य ही आपकी लिंक से वो प्रोडक्ट को buy करेगा इसलिए सबसे ज्यादा आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग से सम्बंधित ही एफिलिएटेड प्रोग्राम्स को join करें . अगर आप फालतू के प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट में add करेगे तो हो सकता है की आपको उतना प्रॉफिट न हो जितना आप हकदार हो.



Best Affiliated Programs को join करें 


दोस्तों इन्टरनेट में आजकल बहुत सी ऐसी compnies आ गयी है जो आपको ज्यादा कमीशन देने का दावा करती है लेकिन ऐसा कंपनी बिलकुल ही फर्जी होती है. आपको ऐसी कम्पनी को join करना चाहिए जो trusted हो. जो आपको सही में पेमेंट करे नहीं तो ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आपका केवल समय ही बर्बाद होगा और आपको कुछ भी प्रॉफिट नहीं होगा. इसके लिए आप पहले गूगल में compnies को सर्च करके उसके review read कर सकते है. जब आपको सब कुछ ठीक लगे तभी आप ऐसी compnies को join करें 


Products की Quality में ध्यान दे 


दोस्तों प्रोडक्ट्स की क्वालिटी में भी ध्यान देना जरुरी है . अगर आप अपनी वेबसाइट में अच्छे प्रोडक्ट्स को add करेगे तो आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा. इसके लिए आपको पहले ये पता करना है की जो प्रोडक्ट को आप अपनी साईट पर add किया है वो अच्छा है या फिर बुरा 





Last Word For You


दोस्तों in छोटी छोटी बातों का ध्यान अगर सही से रखा जाये तो एफिलिएटेड मार्केटिंग से पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है. अकसर लोग इन्ही बातों को नजरअंदाज कर देते है और बड़ी गलती कर बैठते है. 
आज के लेख में हमने एफिलिएटेड मार्केटिंग क्या है और इससे ज्यादा पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में कुछ जानकारी देने की कोशिस की है उम्मीद करता हूँ ये लेख आपको पसंद आया होगा. अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे 




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages